JEE Advanced 2020 परीक्षा की नई तारीख घोषित।

दिल्ली : आईआईटीज में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2020) की नई तारीख के साथ-साथ पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। आईआईटी दिल्ली ने परीक्षा का इनफॉर्मेशन ब्रॉशर जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया है। जेईई एडवांस्ड का आयोजन 27 सितंबर 2020 को किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2020 से शुरू की जाएगी।

ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – 11 सितंबर 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख – 16 सितंबर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 21 सितंबर 2020 सुबह 10 बजे से
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तारीख – 27 सितंबर 2020, सुबह 9 बजे तक
परीक्षा की तारीख – 27 सितंबर 2020
रिजल्ट की घोषणा की तारीख – 5 अक्टूबर 2020
27 सितंबर को पेपर – 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पेपर – 2 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी। पेपर-1 और 2 दोनों अनिवार्य होंगे।

कौन कर सकता है आवेदन
जेईई मेन की मेरिट लिस्ट में टॉप 2.5 लाख में आने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। जेईई मेन का आयोजन 1 से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा 10 सितंबर 2020 तक की जाने की उम्मीद है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment