दिल्ली में एक दिन में कोरोना से 131 मरीजों की मौत

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 131 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन में कोविड-19 से मरने वालों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11:00 बजे दिल्ली सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
कोरोना काल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से बुलाए जाने वाली यह अपनी तरह की पहली बैठक है. इससे पहले जून के महीने में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी

मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी इसमें शामिल होंगे. राजनेताओं के अलावा इस बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव, कोरोना के नोडल ऑफिसर और प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेट्री भी मौजूद रहेंगे.


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment