नॉएडा (कपिल कुमार) : अब जब की कोरोना अपने चरम पे है, और हर दिन लोगो को इससे बचने के लिए तरह तरह से जागरूक किया जा रहा है ऐसे में यातायात माह को मनाते हुए सड़क पे लोगो को जागरूक करने की पहले में नोयडा ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ 7एक्स वेलफेयर टीम और ग्लोबल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास में 250 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस वालों को सेक्टर 14A के आफिस में N 95 मास्क वितरित किया गया। जिससे सड़क पे कार्य करने वाले ये योद्धा हमेशा सुरक्षित रहे, और खास उस समय जब कोरोना ने सबको डरा रखा है।
साथ ही इस कार्यालय में आंख की जांच की लिए कैम्प भी लगाया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अपने आँख की जांच करवाई।
ट्रैफिक पुलिस के साथ टीम ने मिलके नोयडा के एंट्रेस गेट पर जागरूकता के प्रयाश और संदेश से लोगो यातायात माह में सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया। ये संयुक्त प्रयास आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा जिससे सड़क पे होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके।
नोयडा ट्रैफिक की तरफ से ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री आशुतोष कुमार सिंह, अजय रावत, राम कुमार मल्लिक, राकेश कुमार और उनकी टीम का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। 7एक्स वेलफेयर की तरफ से डॉ प्रणब जे पटर, ब्रजेश शर्मा, श्रेया शर्मा, ओ पी सागर,राकेश झा,लीलेश शर्मा,निशा राय,विशाल जोशी ने भाग लिया।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.