नॉएडा : देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिन से नए मामले 30 हजार के आसपास रह रहे हैं। हालात बेहतर होते देख कई राज्यों ने स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, बिहार जैसे राज्यों में स्कूल या तो खुल चुके हैं या इस महीने खुलने जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर उन शहरों में जहां पर कोविड का प्रकोप उतना नहीं है, स्कूल खुल रहे हैं। पटना, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में फिलहाल ऐसी ही व्यवस्था है। शिक्षाविदों और पेरेंट्स की तरफ से भी अब स्कूल खोलने का दबाव बन रहा है। बेंगलुरु में तो शनिवार को स्कूल खोलने की मांग को लेकर धरना बुलाया गया है।

उत्तराखंड सरकार ने 15 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है। हरियाणा में सोमवार से कक्षा 10 और 12 के स्कूल खुल जाएंगे। कक्षा 9 और 11 के लिए 21 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे। महाराष्ट्र में कक्षा 9-12 के स्कूल पिछले महीने खुल चुके हैं मगर 5वीं से 8वीं के स्कूल बंद हैं। ओडिशा में भी सरकार स्कूल खोलने को लेकर असमंजस में है। बिहार में जल्द 8वीं तक के स्कूल खुल सकते हैं।
इन राज्यों ने कह हम नहीं खोलेंगे स्कूल
बहुत सारे राज्यों ने साफ ऐलान कर दिया है कि इस साल स्कूल खोलने की संभावना नहीं है। इनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम जैसे राज्य शामिल हैं। मध्य प्रदेश में तो आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च, 2021 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
अगर आपको हमारी खबरें अच्छी लगती है तो आप न्यूज़ पोर्टल को चलने में कुछ मदद भी कर सकते है 9810402764
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.