गाजियाबाद। वेव सिटी पुलिस ने एटीएम बूथ में खड़े होकर मदद के बहाने लोगों के कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 72 एटीएम कार्ड, 11 सौ रुपये व पीओएस मशीन बरामद की है।
पकड़े गए आरोपित पूर्व में 100 से अधिक लोगों के कार्ड बदलकर उनके खातों से करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। आरोपितों के पास से जो पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीन बरामद हुई है, उसमें कार्ड लगाकर बिना पासवर्ड के साढ़े चार हजार रुपये तक निकाले जा सकते हैं।
एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित लोनी डाबर तालाब के रहने वाले अजहर उर्फ अज्जू व शादाब हैं। अजहर लोनी में अजहर मेडिकल स्टोर चलाता है और वह बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है जबकि शादाब स्नातक की पढ़ाई कर चुका है। अजहर पर पूर्व में चोरी व लूट के प्रयास कि तीन मुकदमे दर्ज हैं और वह एक माह पहले ही जेल से छूटा था, जबकि शादाब के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं। उनका कहना है कि पीओएस मशीन पेटीएम से लिंक है। इस मशीन से उन्होंने कितने की ठगी की है, इस बारे में पुलिस पेटीएम से जानकारी लेगी।
एसीपी ने इस मशीन के साथ वाइफाइ के माध्यम से साढ़े चार हजार रुपये बिना पासवर्ड के निकल जाते हैं। आरोपित इस मशीन से कई-कई बार में लोगों के कार्ड से पैसा निकालते हैं। आरोपित ऐसे स्थानों के एटीएम बूथों को निशाना बनाते हैं, जहां आसपास के क्षेत्र में कम पढ़े लिखे लोग या प्रवासी रहते हैं। इनकी मदद का झांसा देकर ये लोग ठगी करते हैं। पहले आरोपित लोनी क्षेत्र में सक्रिय थे और पिछले कुछ समय से लालकुआं के आसपास के एटीएम बूथों में रहकर ठगी कर रहे थे।