नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर बीते महीने तीन बड़े सुपरस्टार एक्टर्स के बीच टक्कर देखने को मिली। पठान का क्रेज जहां एक महीने बाद भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सेल्फी ने भी वर्किंग डेज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी।
हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों के बीच शहजादा का बुरा हाल देखने को मिला। रिलीज के 12वें दिन ही कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन बुरी तरह से गिर गया। इन तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बीते मंगलवार क्या हाल रहा, चलिए बिना देरी किये जानते हैं पूरी रिपोर्ट।
सेल्फी ने मजबूत की अपनी पकड़
अक्षय कुमार की सेल्फी को भले ही समीक्षकों के बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हो, लेकिन ये फिल्म वर्किंग डेज में भी खुद को संभालने में कामयाब रही है। एक करोड़ के बजट में बनी सेल्फी की जिस तरह से धीमी शुरुआत हुई थी, उसे देखकर यही लग रहा था कि ये फिल्म वीकेंड के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देगी।
हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और वर्किंग डेज में भी इस फिल्म ने खुद को संभाल लिया। सोमवार को जहां अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ ने 1 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने 1.1 करोड़ का कारोबार किया। अब तक इस मूवी 12.7 करोड़ का बिजनेस किया।
शहजादा का बुरी तरह गिरा कलेक्शन
शहजादा कार्तिक का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है। 17 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को अभी थिएटर में महज 12 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है। इस फिल्म ने मंगलवार को कुल 3 लाख रुपए की कमाई की है।
2023 में कार्तिक आर्यन की पहली ही फिल्म फ्लॉप रही। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर महज 30.01 करोड़ की कमाई कर पाई है। ‘शहजादा’ के पास बस कमाई का ये हफ्ता बाकी है।