मां-बेटी की आत्महत्या मामले में पति की प्रेमिका गिरफ्तार, ट्रेन के सामने कूद कर दी थी जान

नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग रेलवे फाटक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाली मां-बेटी के मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती की पहचान सोनिया प्रजापति के रूप में हुई है। जिस महिला ने आत्महत्या की थी, गिरफ्तार हुई युवती उसके पति की प्रेमिका है। आरोप है कि पति की प्रेमिका की वजह से अक्सर घर में विवाद होता था। तंग आकर महिला ने नौ फरवरी की रात तीन साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली थी।
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि आत्महत्या करने वाली महिला सोनी सिंह की शादी वर्ष 2010 में कुंदन से हुई थी। कुंदन और सोनिया के एक बेटी थी व एक बेटा है। शादी के बाद कुंदन और उसका परिवार सोनिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि कुंदन के सोनिया प्रजापति नाम की 19 वर्षीय युवती से संबंध हो गए।
सोनी सिंह के पिता अशोक सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया था कि उनका दामाद कुंदन प्रेमिका सोनिया के चक्कर में बेटी सोनी को प्रताड़ित करता था। तंग आकर सोनी ने तीन साल की बेटी राजनंदिनी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पति कुंदन, प्रेमिका सोनिया, सास गीता देवी और देवर अभिषेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य के संबंध में जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment