गाजियाबाद। डासना में गुरुवार शाम मुरादाबाद की ओर से गाजियाबाद आ रही मालगाड़ी डासना जेल क्रासिंग के पास अचानक रुक गई। लोको पायलट ने क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को बताया कि एक युवक आगे ट्रैक पर लेटा है गेटमैन की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को ट्रक से हटाया। युवक की पहचान डासना में ही रहने वाले शहजाद के रूप में हुई, जिसके खिलाफ आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ के मुताबिक आरोपित शराब के नशे में था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसने घर के पास ही अपनी प्रेमिका को दोस्त के साथ पकड़ा था। दोनों खेत में अकेले थे। इस बारे में पूछने पर तीनों का आपस में झगड़ा हुआ।
आरोपित ने बताया कि प्रेमिका और दोस्त उसे धोखा दे रहे थे। इसीलिए वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा था। मालगाड़ी की वजह से बची जानट्रेन के आगे आने वाले लोगों की जान बचना लगभग असंभव होता है, लेकिन शहजाद की किस्मत अच्छी थी कि उस ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। इसकी रफ्तार कम थी और लोको पायलट की शहजाद पर नजर पड़ गई। आपातकालीन ब्रेक लगाए तो ट्रेन रुक गई। यदि यात्री ट्रेन होती तो हादसा हो सकता था।