गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कोयल एंक्लेव के खाली मैदान में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित सी 3187 नन्दनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली का मोहम्मद जान उर्फ अब्बू है। आरोपित के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी पल्सर, तमन्चा और लूट के छह मोबाइल बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं।