ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर में विभाग कोई भी हो, रिश्वत का खेल बदस्तूर जारी है। दैनिक जागरण को एक ऐसा ऑडियो मिला है, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट में पुलिस एनकाउंटर की कीमत 25 हजार रुपये आंकी गई है।
दावा किया है कि ऑडियो बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट का है। वह पुलिसकर्मियों से बात कर रहा है कि एनकाउंटर में घायल बदमाश की मेडिकल रिपोर्ट सही ढंग से तैयार करने के लिए डॉक्टर साहब को 25 हजार रुपये देने होंगे। 25 हजार नहीं देने पर मेडिकल रिपोर्ट बिगाड़ कर पुलिस टीम को फंसने की धमकी दी जा रही है।
दरअसल, पुलिस एनकाउंटर के दौरान जब बदमाश को गोली लगती है तो उसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाता है। वहां उसका मेडिकल होता है, रिपोर्ट तैयार की जाती है। मजिस्ट्रेट जांच में उस मेडिकल रिपोर्ट की भूमिका अहम होती है। मेडिकल रिपोर्ट में कई बार ब्लैकनिंग आ जाती है। ब्लैकनिंग उन मामलों में ही आती है जिनमें गोली करीब से लगी होती है।
ब्लैकनिंग लिखने की धमकी देकर मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर 25 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में स्वास्थ्य विभाग पर कई सवालिया निशान लगा दिए है। वहीं, बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सचिंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला दैनिक जागरण के माध्यम से संज्ञान में आया है। पूरे परिसर में मेरा मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से लिखा है कि यदि कोई कर्मचारी या डॉक्टर रिश्वत मांगता है तो उनको सूचना दें।
सेंट्रल नोएडा जोन का मामला
बीते दिनों सेंट्रल नोएडा जोन के कई अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र फेज दो, 63, बिसरख, सूरजपुर, ईकोटेक तीन में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था तब एनकाउंटर की कीमत 25 हजार लगाई गई। पिछले एक महीने से लगातार मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है।