गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार में वाक इन द वुडस रेस्त्रां में वेटर ने आठ साल की बच्ची से छेड़खानी की। उसके स्वजन ने आरोपित वेटर के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वेटर को पकड़ लिया है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की एक कालोनी के युवक अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार रात वैशाली सेक्टर चार के रेस्त्रां वॉक इन द वुडस में बृहस्पतिवार रात को खाना खाने के लिए आए थे। वह कार पार्क करने के लिए चले गए। इस दौरान उनकी आठ साल की बच्ची रेस्त्रां में खेल रही थी। जब वह कार पार्क करके आए तो देखा कि बच्ची काफी डरी हुई थी।
उन्होंने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि रेस्त्रां में एक अंकल ने उसे बुलाकर गंदी बात की। उन्होंने मैनेजर से मामले की शिकायत की। पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के स्वजन की तहरीर पर आरोपित 42 वर्षीय वेटर सुंदर सिंह बहौरा के खिलाफ छेड़छाड़, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा
लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक महिला को देखकर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने अश्लील इशारे किए। विरोध करने पर गाली गलौज की। घर में घुसकर लाठी डंडे, सरिये और चाकू से हमला कर दिया। स्वजन से जमकर मारपीट की।
शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपित मौके से भाग गए।एक युवक को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की ओर से लिंक रोड थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।