ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
नोएडा प्राधिकरण में सुपरटेक बिल्डर से जुड़ी मामले में बड़ी खबर है। नोएडा में ट्विन टावर को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरा दिया गया था लेकिन भ्रष्टाचार के वह टॉवर कैसे खड़े हुए और उसके लिए प्राधिकरण के कौन अफसर जिम्मेदार हैं। इस मामले की जाँच शासन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सौम्य श्रीवास्तव को सौंप दी है। सौम्य श्रीवास्तव का नाम ईमानदार अफसर की सूची में आता है। वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ यू पी के दिल्ली में एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर भी हैं।
इस मामले की जाँच काफी समय से रुकी हुई थी। अब नई अधिकारी को जाँच मिल ने से तेजी आएगी। पर्व में सुपरटेक बिल्डर के अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी। प्राधिकरण के करीब 12 अधिकारियों के खिलाफ एसीईओ ने आरोप पत्र जारी किए थे। अब देखना होगा आगे जाँच की आंच कहा तक पहुँच ती है।