ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी के 5 एवेन्यू में रविवार सुबह करीब 10:00 बजे के करीब 1 फ्लैट में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी परिवार के लोग फ्लैट से बाहर गए हुए थे। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
सोसाइटी के जी ब्लॉक में प्रदीप कंबोज अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी कार्य से सोसाइटी से बाहर गए हुए थे। उनकी बेटी व पत्नी भी किसी काम से फ्लैट पर ताला जड़ नीचे आ गए। उन्हें पड़ोसियों ने फ्लैट में आग लगने की सूचना फोन के माध्यम से दी। जाकर देखा तो फ्लैट में रखा सामान धू-धू कर जल रहा था।
सोसायटी के लोगों ने अग्निशमन उपकरणों की सहायता से समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा और भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था। आग की चपेट में आने से फ्लैट में रखा इलेक्ट्रिक उपकरण फर्नीचर के सामान के साथ कपड़े भी जलकर राख हो गए।