ग्रेटर नोएडा।
किसान सभा ने खोदना खुर्द में रविवार को पंचायत में 25 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव करने का ऐलान किया। 23 मार्च के ऐलान के मुताबिक किसान सभा की 45 गांव की कमेटियों की पंचायत ब्रह्मपाल सूबेदार खोदना खुर्द के यहां आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता नंबरदार जगदीश ने की। पंचायत का संचालन जगबीर नंबरदार ने किया पंचायत में वक्ताओं ने प्राधिकरण पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया। 23 मार्च को किसान सभा के आंदोलन के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों से हुई वार्ता में प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा 10% आबादी प्लाट साढे 17% किसान कोटा एवं नई खरीद में 6% आबादी प्लाट देने के इनकार करने से किसानों में भारी रोष है । किसानों ने अपने मुद्दों को ज्यादा धार देते हुए मुद्दे इस प्रकार तय किए हैं – 10% आबादी प्लाट को सबसे ऊपर प्राथमिकता पर रखा है, दूसरे नंबर पर सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, साढे 17% प्लाट कोटा, न्यूनतम 120 मीटर का प्लाट, नई खरीद में 6% का अनिवार्य प्लाट का प्रावधान, पतवारी के समझौते के अनुसार भूमिहीनों को 40 गज का प्लाट, आबादियों की लीज बैक एवं आबादियों की सुनवाई में शेष प्रकरणों का तुरंत निस्तारण को लेकर महापड़ाव डाला जाएगा। कैलाशपुर के किसान सभा के सचिव ब्रजवीर ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा जानबूझकर नए कानून का उल्लंघन करते हुए 2014 से अभी तक जमीनों की खरीद के रेट नहीं बढ़ाए है।किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने पंचायत में उपस्थित सैकड़ों किसानों को अवगत कराया कि प्राधिकरण ने 10% आबादी प्लाट देने से इनकार किया है रेट बढ़ाने के लिए हां की है लेकिन रेट कितना कब बढ़ाया जाएगा । इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे समक्ष आंदोलन चलाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है यदि हमें प्राधिकरण के शोषण से मुक्ति पानी है एवं अपने हनन किए अधिकारों को पुनः प्राप्त करना है तो प्राधिकरण के विरुद्ध अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालना पड़ेगा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने 25 अप्रैल को प्राधिकरण पर हजारों की संख्या में महापड़ाव डालने का प्रस्ताव किया। जिसका उपस्थित 45 गांवों के किसानों ने सर्वसम्मति से पास किया।पंचायत को घोड़ी गांव से तेजपाल प्रधान श्योराजपुर से विनोद एडवोकेट, सैनी गांव से महेंदर नागर, डॉक्टर जगदीश ने संबोधित किया।
इस मौके पर किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी, रामपुर फतेहपुर गांव के अजय पाल भाटी, वीरसेन नागर, खोदना खुर्द के प्रधान राजेंद्र एडवोकेट, किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार, सचिव बिजेंद्र नागर, धर्मपाल प्रधान, पाली गांव से प्रशांत भाटी, देवेंद्र भाटी गबरी मुखिया, महाराज सिंह प्रधान जी, चंद्र प्रधान जी, सूले यादव जी, ओमवीर त्यागी जी बुधराम दरोगा जी, पप्पू प्रधान जी, यतेंद्र मैनेजर, जोगिंदर प्रधान, मुकेश खेड़ी, ब्रजवीर भाटी कैलाशपुर, चरण सिंह नागर बादलपुर उपस्थित रहे।