नोएडा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की रिसरफेसिंग करने वाली सीएस इंफ्रा कंपनी को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने एक करोड़ का जुर्माना लगाकर अल्टीमेटम दिया है कि 31 मार्च तक कंपनी कार्य पूरा करे। अन्यथा कंपनी ब्लैकलिस्ट किया जाए। इस जुर्माने के साथ कंपनी पर अब तक काम पूरा नहीं कर पाने में अब तक चार करोड़ 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।
इस दौरान कंपनी को 14 डेटलाइन भी मिली। फिर भी कंपनी की ओर से काम पूरा नहीं किया जा सका। हालांकि कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार ने दावा किया है कि वह हर हाल में 31 मार्च तक कार्य को पूरा कर लेंगे, क्योंकि अब महज 1.3 किलोमीटर का कार्य शेष बचा है।
एक्सप्रेस-वे मार्किंग के लिए अतिरिक्त मशीनों को लगाया गया है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि जिस कंसलटेंट कंपनी ने छह में कार्य पूरा करने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की। उसने सही तरीके से अध्ययन नहीं किया, उसे एसएमए तकनीकी के बारे में बिलकुल जानकारी नहीं रही होगी।