गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना में एक तरफा प्रेम के चलते एक युवक ने युवती दीपमाला की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद जहर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
घटना बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे की है। जब युवक युवती के घर पहुंचा और वहां हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया। वारदात के वक्त युवती घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता मंदिर गए हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
एमकॉम की छात्रा थी दीपमाला
आरोपित राहुल बुलंदशहर के सालिमपुर जाट का रहने वाला है। आरोपित का उपचार पुलिस हिरासत में चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर घर पर आने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने तमंचा निकालकर युवती को गोली मार दी और खुद जहरीला पदार्थ खा लिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी युवती को लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे।