नोएडा। सेक्टर-28 स्थित विश्व भारती स्कूल से लेकर सेक्टर-61 चौराहे तक बनाए गए 4.8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर अब ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए ध्वनि अवरोधक (साउंड बैरियर) लगाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में एलिवेटेड रोड शहर की पहली सड़क बन गई है, जिसके दोनों तरफ (9.6 किलोमीटर) ध्वनि अवरोधक (साउंड बैरियर) लगाया जाएगा।
वर्क सर्किल दो वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार रावल ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश के बाद वर्क सर्किल दो ने केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआइ) को ध्वनि अवरोधक (साउंड बैरियर) का ड्राइंग डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसको लगाने के लिए मानक होंगे। किस तरह से यह कार्य करेगा इसको लेकर को केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआइ) सलाहकार कंपनी बनाया गया है। सलाह के बाद यह जानकारी मिलेगी कि इस पर कितना खर्च आएगा।
दस दिन में यह काम पूरा कर वर्क सर्किल दो में ड्राइंग डिजाइन सलाहकार कंपनी को प्रस्तुत करने को कहा गया है। ड्राइंग डिजाइन आने के बाद जून में इसका काम शुरू होगा और छह में ध्वनि अवरोधक (साउंड बैरियर) का काम पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि लंबे समय से एलिवेटेड रोड के किनारे बसे सेक्टर व सोसायटी के लोग ध्वनि अवरोधक (साउंड बैरियर) लगाने की मांग नोएडा प्राधिकरण से कर रहे थे।
मांग से पहलेे चल रहा था विचार विमर्श
मास्टर प्लान सड़क नंबर दो पर एलिवेटेड रोड विश्व भारती पब्लिक स्कूल से सेक्टर-61-66 चौराहे तक बनाया गया है। इस रोड के दोनों ओर दो स्कूल, दो अस्पताल सेक्टर-28, 26, 27, 23, 24, 51, 33, सेक्टर-61 की तमाम ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, निठारी है। दिन और रात दोनों समय एलिवेटेड पर वाहनों का दबाव रहता है। वाहनों की आवाज से आसपास के सेक्टर व सोसायटी वाले परेशान रहते है, लोगों ने मांग शुरू कर दी लेकिन नोएडा प्राधिकरण में पहले से ही इस परियोजना को लेकर अधिकारियों के बीच विचार विमर्श चल रहा था।