जेवर। कस्बा के एक मोहल्ला के रहने वाले युवक ने कस्बे के ही रहने वाले दो युवकों पर घर में घुसकर अपनी बहन के साथ छेड़छाड़व व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चौहान ने बताया कि कस्बा जेवर के एक मोहल्ला के रहने वाले युवक ने शिकायत में बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले दो युवक चार दिन पूर्व उसके घर में घुस गए व उसकी बहन के साथ छेड़छाड़व की। विरोध करने पर आरोपितों ने युवती के कपड़े फाड दिए।
शोर सुनकर युवती का भाई व अन्य लोग वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपित कासिम व जुनैद भाग गए। भागते हुए आरोपितों ने धमकी दी कि उसकी बहिन की फोटो व वीडियो रिकार्डिंग उनके पास है अगर किसी से शिकायत की तो उसकी बहन के ऊपर तेजाब डाल देंगे, फोटो व वीडियो प्रसारित कर देंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।