ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 में पिछले दिनों हुई घटना के बाद से सेक्टर वासियों में भय का माहौल बन गया है। जिसके चलते सेक्टर वासियों ने कमिश्नर को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए पत्र लिखा है। पिछले दिनों आरडब्ल्यू के सदस्य पर ही पत्थरों से हमला किया गया था। सुरक्षा के मुद्दों को लेकर के आरडब्ल्यू के सदस्य कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 2 आरडब्ल्यू द्वारा मांग की गई है कि 130 मीटर रोड पर पुलिस चौकी खोली जाए। अभी जो चौकी निराला के पास है वह काफी दूर पड़ती है जिस कारण सुरक्षा का अभाव रहता है। सेक्टर 2 और 3 में खाली पड़े मकानों में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं ऐसे लोगों की जांच कराई जाए। सेक्टर में रह रहे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन हो। जो लोग अनधिकृत तरीके से रह रहे हैं ऐसे बिजली चोरी, खुले में शौच आदि करते हैं ऐसे में कोई हादसा हो सकता है। कुछ लोग सर्विस रोड पर गाड़ी खड़ी करके शराब का सेवन करते हैं जिससे सेक्टर के लोगों का आना-जाना दुर्बर हो रहा है। सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाले आरडब्ल्यू सदस्य ही सुरक्षित नहीं है आम नागरिक की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। साथ ही फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के सदस्य ने एक परिचय बैठक करने का निवेदन किया है।