ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन ने मंगलवार को जन सुनवाई की। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 और सेक्टर 3 से नियमित कूड़ा न उठने की शिकायत सामने आई, जिस पर एसीओ आनंद वर्धन ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी रिहायशी सेक्टरों से नियमित तौर पर कूड़ा उठाया जाना चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। एसीईओ अमनदीप डुली ने जुनपत, छपरौला, हामिदपुर, रोजा याकूबपुर और हबीबपुर के किसानों के 6% प्लॉट शीघ्र विकसित करने के निर्देश दिए। सिरसा व आसपास हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। एसीईओ ने सभी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सेक्टर ओमेगा वन के निवासियों ने लाइब्रेरी व सामुदायिक केंद्र बनवाने की मांग की। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन की सुविधा न होने और ग्रीन बेल्ट का रखरखाव न होने की शिकायत दी। एसीईओ ने इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की बात कही। जन सुनवाई के दौरान एसीईओ ओएसडी हिमांशु वर्मा व विशु राजा, जीएम आरके देव, ओएसडी रजनीकांत, एसडीएम शरद पाल, एसडीएम जितेंद्र गौतम समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।