ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा शहर के सबसे पुराने कस्बे सूरजपुर में अवैध रूप से बनाई गई मार्केट पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर चला। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बुल्डोजर ने सूरजपुर स्थित 32 से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पहले सूरजपुर भी एक गांव था। ग्रेटर नोएडा के विकास के साथ ही साथ इस गांव का भी विकास होता चला गया। अब सूरजपुर ग्रेटर नोएडा शहर क्षेत्र का सबसे प्रमुख कस्बा है।
सूरजपुर कस्बे को नोएडा-दादरी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के आसपास अनेक लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके मार्केट बना रखी है। जिस पर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बुल्डोजर ने कहर बरपा दिया। देखते ही देखते मार्केट की 32 दुकानें ध्वस्त कर दी गयीं। जिस जमीन पर यह दुकानें बनाई गई थीं, वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन है। प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि इसी प्रकार के दूसरे अवैध कब्जों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही उन पर एक्शन लिया जाएगा।