ग्रेटर नोएडा।
दिन निकलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं। एक बदमाश के पैर में तीन गोली लगी और दूसरे बदमाश के पैर में एक गोली लगी है। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के ऊपर एनसीआर में 74 से भी ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। यह लोग काफी समय से एनसीआर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। सुनसान इलाके में चेन लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
बिसरख कोतवाली के एसएचओ अनिल राजपूत ने बताया कि सोमवार की सुबह दिन निकलते ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इन बदमाशों ने एनसीआर में आतंक मचाया हुआ था। एक बदमाश के ऊपर दिल्ली में 68 मुकदमे और बिसरख कोतवाली में 4 मुकदमे दर्ज है। यह लोग चेन लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। जैसे ही सुनसान इलाके में कोई व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके साथ लूट करते हैं। अगर पीड़ित लूट का विरोध करता है तो हथियार दिखा देते हैं। पिछले दिनों इन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार की सुबह दिन निकलते ही करीब 8:30 बजे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।