ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ईआरपी (ERP) सिस्टम कुछ दिन से ठप, ऑफलाइन कार्य संपादन करने के आदेश

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ऑनलाइन ईआरपी (ERP) सिस्टम पिछले लगभग 5 दिन से नहीं चल रहा है। जिससे प्राधिकरण के कार्य निष्पादित नहीं हो पा रहे हैं और लोगों को खाली हाथ प्राधिकरण से लौटना पड़ रहा है। मानों की प्राधिकरण का पूरा कार्य ही ठप हो गया हो।

समस्या को बढ़ता देख प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने यह आदेश जारी किया है कि जब तक ईआरपी (ERP) सिस्टम चालू नहीं हो जाता है तब तक ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कार्य संपादन किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों को आदेश दे दिया गया है।

दबी आवाज में प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी यह बात कहते भी है की ऑनलाइन में फाइल ठीक से नहीं पढ़ी जाती है। गलतियां होने की संभावना यह ज्यादा रहती है।

Related posts

Leave a Comment