नोएडा/ दिव्यांशु ठाकुर
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने सुपरटेक बिल्डर पर 13.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है क्योंकि इको विलेज-2 सोसाइटी के जनरेटर पर चिमनी नहीं लगी थी। इस सोसाइटी के पांच जनरेटरों में से तीन पर चिमनी नहीं लगी थी, जिससे धुआं आसपास के फ्लैटों और पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी में जा रहा था। इस धुएं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपीपीसीबी ने इसका संज्ञान लिया और कार्रवाई की।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी के निवासियों ने इको विलेज-2 सोसाइटी के जनरेटर के धुएं से परेशान होकर यूपीपीसीबी से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जनरेटर पर चिमनी और साइलेंसर नहीं लगे हैं, जिसके कारण जनरेटर के चालू होने पर धुआं उनकी सोसाइटी के सी ब्लॉक की तरफ आता है और वहां रहने वाले लोग परेशान होते हैं। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत पर पिछले महीने सोसाइटी का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि पांच जनरेटरों में से तीन पर चिमनी नहीं लगी थी और वे डीजल से चल रहे थे। बिल्डर को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सुपरटेक बिल्डर पर चिमनी नहीं लगाने के लिए 13.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भी भेज दी गई है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.