नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
नोएडा सेक्टर-122 में एक नया मामला सामने आया है जिसमें बिजली निगम ने सी-ब्लॉक निवासी रेलवे कर्मी बसंत शर्मा को जुलाई में 4.02 करोड़ का बिजली बिल भेजा है। इस अजीबो-गरीब घटना ने बसंत को हैरान कर दिया, जब उन्होंने फोन पर बिल का मैसेज देखा।
बसंत शर्मा, जो वर्तमान में शिमला में प्रशिक्षण ले रहे हैं, ने तुरंत इस समस्या की जानकारी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को दी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही बिजली विभाग में शिकायत दर्ज करेंगे। उनके घर में केवल घरेलू सहायिका रहती है, और हर महीने उनका बिजली बिल एक से डेढ़ हजार रुपये के बीच आता है। पिछले महीने का बिजली बिल मात्र 1400 रुपये था, लेकिन इस बार यह सीधे 28 हजार गुना बढ़कर आ गया।
बिजली विभाग से आए मैसेज में उन्हें 24 जुलाई तक बिल जमा करने के लिए कहा गया है, और समय पर भुगतान करने पर करीब 2.84 लाख की छूट भी दी जाएगी। इस असाधारण वृद्धि ने बसंत शर्मा को बेहद चिंतित कर दिया है।
सेक्टर-122 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि विद्युत निगम मीटर रीडिंग सही तरीके से नहीं लेता है, और पहले भी ऐसे गलत बिल आ चुके हैं। उपभोक्ताओं को इन गलत बिलों को ठीक कराने के लिए विद्युत निगम के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद भी विद्युत निगम की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
इस घटना ने फिर से विद्युत निगम की लापरवाही और मीटर रीडिंग में गलतियों को उजागर किया है। गलत बिलों की समस्या उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है, और बार-बार की गई शिकायतों के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बिजली विभाग को इस तरह की लापरवाहियों को तुरंत ठीक करने की जरूरत है, ताकि उपभोक्ताओं को इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। बसंत शर्मा ने उम्मीद जताई है कि उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही होगी और उन्हें सही बिल मिलेगा। साथ ही, उन्होंने अन्य उपभोक्ताओं को भी ऐसे मामलों में सचेत रहने की सलाह दी है।