नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
नोएडा के एक युवक द्वारा हाईस्कूल की मार्कशीट में जन्मतिथि बदलकर यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद प्राप्त करने का मामला सामने आया है। यह मामला छह साल बाद प्रकाश में आया है और कोतवाली हाथरस गेट में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के छांयसा जारचा निवासी धर्मपाल सिंह के पुत्र जितेंद्र मलिक का चयन 2018 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर हुआ था। वर्तमान में वह मुरसान कोतवाली में तैनात है। उसकी जन्मतिथि को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने की। एएसपी ने 12 जुलाई को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पाया गया कि कांस्टेबल जितेंद्र मलिक ने अपनी जन्मतिथि बदलकर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल की है।
जांच में यह पाया गया कि जितेंद्र मलिक ने 2007 और 2008 में वैदिक इंटर कॉलेज, औरंगाबाद अहीर, जिला बुलंदशहर में अपनी जन्मतिथि 15 अगस्त 1993 और 7 अप्रैल 1993 दर्शाकर परीक्षा दी थी, जिसमें वह असफल रहा था। फिर, 2012 में उसने धर्मराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, निथवारी गोंडा, जिला अलीगढ़ में हाईस्कूल की परीक्षा दी, जिसमें उसकी जन्मतिथि 5 अगस्त 1994 दर्शायी गयी थी।
जांच के बाद कोतवाली हाथरस गेट के एसएसआई अनिल कुमार सारस्वत ने कांस्टेबल जितेंद्र मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318, 338, 336, और 340 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.