नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों को 31 जुलाई तक पंजीकरण करना होगा। अगर इस तारीख तक पंजीकरण नहीं कराया गया, तो उन्हें एक से 21 अगस्त के बीच विभिन्न चरणों में लेट फीस के साथ पंजीकरण करना होगा। हॉस्टल के लिए फिलहाल पुरानी फीस ही लागू रहेगी, जबकि पीएचडी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण अलग से होगा।
जेएनयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर उत्पल कुमार देबनाथ ने छात्रों के नाम अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत मानसून सेमेस्टर में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। सभी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें अगले सेमेस्टर में दाखिला नहीं मिलेगा।
31 जुलाई तक पंजीकरण करने वाले छात्रों को केवल पंजीकरण शुल्क देना होगा। एक से 21 अगस्त के बीच पंजीकरण के लिए लेट फीस की व्यवस्था इस प्रकार होगी: पहले सात दिन (एक से सात अगस्त) प्रतिदिन 100 रुपये, अगले सात दिन (7 से 14 अगस्त) प्रतिदिन 200 रुपये, और अंतिम सात दिन (14 से 21 अगस्त) प्रतिदिन 500 रुपये।
पंजीकरण से पहले छात्रों को ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, मैस आदि के बिलों का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही लाइब्रेरी, प्रोक्टर ऑफिस, स्पोर्ट्स ऑफिस आदि से नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। इसके अलावा, सभी छात्रों को अकेडमिक बैंक क्रेडिट में भी अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.