ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय और अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वीर शहीदों की स्मृति में दीप जलाकर और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पीआर डायरेक्टर, डॉ. अजीत कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। वाइस चांसलर, डॉ. सिबाराम खारा ने बताया कि इस वर्ष देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखा जाए और उनकी विरासत से प्रेरणा लेते रहें।