ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
दादरी कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक ईको कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, कार पानीपत से डासना, सिकन्द्राबाद और बुलंदशहर होते हुए बदायूं जा रही थी।
पोल नंबर 70 के पास ट्रक से लोहे की प्लेटें गिर गई थीं, जिन्हें चेक करने के लिए ड्राइवर ने ट्रक रोका था। इसी दौरान ईको कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की मौत हो गई। घायलों में विवेक, रजनेश, नेत्रपाल, सादिक, एवरैन, देवराज, अरविन्द, राजेश्वरी, वागेश और गजराम शामिल हैं। मृतकों में अकरम और एक अज्ञात व्यक्ति का नाम शामिल है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।