ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में आवारा पशुओं का आतंक, जगह-जगह पशुओं के झुंड, गेटों पर लगे कैटल कैचर ठीक हो

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

ग्रेटर नोएडा शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है सेक्टरों के अंदर भी दर्जनों की संख्या में जगह-जगह आवारा पशु नजर आते हैं उन्हें देखकर लगता है कि यहां कोई प्राधिकरण कार्य नहीं कर रहा है। अत्यधिक आवारा गोवंश गली-गली घूम रही है और जहां भी यह गोबर करते हैं वहां बैठना मुश्किल हो जाता है वहां के पेड़ पौधों को तोड़ देते हैं एवं खा जाते हैं गलियों में जिन्होंने फूल पत्तियों के पेड़ लगाए हुए हैं उनको भी होने नहीं देते हैं।

ग्रेटर नोएडा सेक्टर के अंदर आवारा पशुओं का आतंक है सेक्टर में भय का माहौल है। सेक्टरवासी का कहना है कि कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है अगर जल्दी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सेक्टर निवासी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

गेटों पर लगे कैटल कैचर ठीक हो

प्राधिकरण द्वारा सेक्टर के सभी गेटों पर कैटल कैचर लगाए गए थे जिसे कोई भी पशु सेक्टर में प्रवेश न कर सके। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता के कारण कैटल कैचर के नीचे मिट्टी भर चुकी है। जिससे कि आवारा पशु आसानी से सेक्टर में प्रवेश कर जाते हैं। उनको ठीक कराया जाये तो समस्या हल हो जाएगी।

 

Related posts

Leave a Comment