ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में मंदिर की घंटी की आवाज कम करने के आदेश को देर रात उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने वापस ले लिया। यह निर्णय निवासियों के विरोध के बाद लिया गया। इससे पहले, यूपीपीसीबी ने सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) को नोटिस जारी कर मंदिर की घंटी धीमी बजाने का निर्देश दिया था, जिसे सोसाइटी के निवासियों ने स्वीकार नहीं किया।
सोसाइटी के कुछ निवासियों ने मंदिर की घंटी की तेज आवाज से परेशानी की शिकायत की थी, जिसके बाद यूपीपीसीबी ने जांच कराई। जांच में पाया गया कि घंटी की आवाज 55 डेसिबल से अधिक थी, जो निर्धारित मानकों से ऊपर थी। इसके आधार पर, एओए को घंटी की आवाज कम करने का नोटिस जारी किया गया।
हालांकि, आदेश जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की गई। निवासियों ने यूपीपीसीबी की कार्रवाई को अनुचित बताया और इसे प्रदूषण नियंत्रण के असली मुद्दों से भटकाने वाला कदम कहा। विरोध बढ़ने के बाद, यूपीपीसीबी ने नोटिस को वापस ले लिया, जिससे सोसाइटी में शांति बहाल हो सकी।