नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा शुक्रवार से जिले के 18 केंद्रों पर शुरू होगी। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी और प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी। परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगी। हर पाली में लगभग 7,400 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 18 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 9 सचल दल तैनात रहेंगे जो नकल रोकने का कार्य करेंगे।
परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और सभी परीक्षार्थियों की बॉयोमैट्रिक जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी, और डायल 112 वाहनों द्वारा निरंतर गश्त की जाएगी।
सभी परीक्षा केंद्र सरकारी विद्यालयों में स्थापित किए गए हैं, और परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर, घड़ियाँ, और अन्य प्रतिबंधित वस्त्र लाने की अनुमति नहीं होगी।