नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान, उन्होंने आगरा की विशिष्टताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यहाँ के हर कोने में भगवान कृष्ण का वास है। उन्होंने उल्लेख किया कि आगरा में कला, आस्था, समर्पण और विश्वास की भावना है, जो राष्ट्र निष्ठा को बढ़ाती है।
सीएम योगी ने समाज, जाति और भाषा के आधार पर विभाजन करने वाली ताकतों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि दुर्गादास राठौर का यही संकल्प था कि उन्होंने जमींदारों के सामने सिर झुका दिया, परंतु उनका नाम आज भी मारवाड़ और मध्य प्रदेश में अमर है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधायक डॉ. धर्मेश इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिमा के अनावरण की प्रतीक्षा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के उदाहरण का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें एक रहना चाहिए, न कि विभाजित होना चाहिए। अगर हम बंटेंगे तो नुकसान होगा, लेकिन एकता में ही सुरक्षा है।