नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
भाद्रपद माह को हिंदू धर्म में विशेष महत्व प्राप्त है, क्योंकि इस माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस तिथि पर, जब रोहिणी नक्षत्र होता है, भगवान कृष्ण का बाल रूप में जन्म हुआ था। इस दिन सुहागिन महिलाएं विधिवत ठाकुर जी की पूजा अर्चना करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों को मृत्यु लोक में स्वर्ग के समान सुखों की प्राप्ति होती है।
इस वर्ष, 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस दिन पूजा के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग और जयंती योग का शुभ संयोग बन रहा है। साथ ही, बालव और कौलव करण के साथ कृत्तिका नक्षत्र का भी विशेष योग बन रहा है। ऐसे में लड्डू गोपाल की पूजा करने से विशेष कृपा की प्राप्ति होगी।
जन्माष्टमी के दिन, भक्तों को सुबह स्नान कर साफ वस्त्र धारण करने चाहिए। फिर पूजा स्थल पर लड्डू गोपाल को स्थापित कर, चंदन और फूलों से उनका श्रृंगार करना चाहिए। रात में 12 बजे के बाद कान्हा जी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें नए वस्त्र पहनाकर माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए। इस विधि से पूजा करने पर सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।