ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन प्राधिकरणों में ट्रांसफर होने के बाद भी अधिकारी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी नई पोस्टिंग पर ज्वाइन नहीं कर रहे थे। जिससे नाराज होकर पिछले दिनों औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समीक्षा बैठक में कर्मचारी और अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि या तो नई पोस्टिंग पर ज्वाइन कर ले अन्यथा उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। उसी क्रम में यह बड़ा एक्शन सरकार की तरफ से लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण से नरदेव सहायक विधि अधिकारी, यूएस फारुकी प्रबंधक प्लानिंग, विजेंद्र पाल सिंह कोमर निजी सचिव, प्रमोद कुमार लेखाकार, सुशील भाटी सहायक विधि अधिकारी और सुमित ग्रोवर प्रबंधक प्लानिंग इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में भी कार्रवाई की गई है। जिसमें यमुना प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक सुरेंद्र कुमार और प्रबंधक विजय कुमार बाजपेई पर कार्रवाई हुई है।
कुछ अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण में तैनात डीजीएम विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक सत्येंद्र गिरी और सहायक प्रबंधक प्रेम कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।