उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा: आरक्षित बोगियों से उतारे गए, जनरल बोगियों में खड़े-खड़े हजार किमी का सफर करने को मजबूर हुए अभ्यर्थी

नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा देने आए दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को ट्रेन यात्रा के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बिहार के मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों से आए परीक्षार्थियों ने शिकायत की कि उन्हें आरक्षित बोगियों से उतार दिया गया और जनरल बोगियों में खड़े-खड़े हजार किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा।

जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को आयोजित इस भर्ती परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली, जिसमें कुल 4184 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 3232 अनुपस्थित रहे, जिससे 43.58% अनुपस्थिति दर्ज की गई। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चली, जिसमें 4344 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 3072 अनुपस्थित रहे, इस तरह 41.42% परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रवेश पत्र तीन दिन पहले मिलने के कारण वे ट्रेनों में आरक्षण नहीं करवा सके। इसी वजह से उन्हें जनरल बोगियों में भीड़ के बीच यात्रा करनी पड़ी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भवानी शंकर इंटर कॉलेज में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लेकिन परीक्षार्थियों की यात्रा संबंधी समस्याएं कम नहीं हो सकीं।

Related posts

Leave a Comment