नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
नोएडा के सेक्टर-20 निवासी जयराज शर्मा, जो यस बैंक में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, साइबर जालसाजों का शिकार हो गए। 11 अगस्त को उन्हें टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया के अधिकारी के नाम से एक कॉल आई, जिसमें उनके मोबाइल नंबर को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया। कॉल के दौरान उनसे संपर्क मुंबई के साइबर क्राइम ब्रांच के एक कथित अधिकारी से हुआ, जिसने उन्हें मनी लॉंड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी।
जालसाजों ने जयराज को विश्वास दिलाया कि वह जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉंड्रिंग केस में शामिल हैं। इसके बाद, उन्होंने उन्हें स्काइप कॉल पर ले जाकर एक फर्जी एफआईआर और नोटिस दिखाया, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने का दावा किया गया। जयराज को धमकी दी गई कि किसी को भी इस बारे में जानकारी देने पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी। डर के कारण जयराज ने जालसाजों के कहे अनुसार अपने खाते से 52 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह पूरी घटना 11 से 17 अगस्त के बीच हुई, जिसमें जयराज को लगातार डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।