नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-21 स्थित फिल्मसिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 75 मीटर चौड़ा इंटरचेंज बनाने की योजना तैयार की है। इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया अगले 10 से 15 दिनों में शुरू होगी। इस इंटरचेंज के निर्माण के लिए प्राधिकरण को सुरक्षा एजेंसियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुका है। इंटरचेंज बनने से नोएडा एयरपोर्ट के साथ-साथ यहां के औद्योगिक क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।
फिल्मसिटी का निर्माण 230 एकड़ भूमि पर किया जाएगा और इसे सात जोन में विभाजित किया जाएगा। इसमें सिग्नेचर टावर, एम्फीथिएटर और फिल्म म्यूजियम जैसे प्रतिष्ठान शामिल होंगे। 60 एकड़ भूमि मुख्य फिल्म निर्माण गतिविधियों के लिए निर्धारित की गई है। इस परियोजना के तहत 80 करोड़ रुपये की लागत से इंटरचेंज बनाने का निर्णय लिया गया था। इससे सेक्टर-18, 20 और 28 के निवासियों को भी फायदा होगा, जहां 28,000 से अधिक आवंटी हैं। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डॉ. अरुण वीर सिंह के अनुसार, इंटरचेंज को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि शूटिंग के सेट और अन्य भारी सामान की ढुलाई के लिए बड़े वाहनों को आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सके। फिल्मसिटी को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए पॉड टैक्सी और मेट्रो सेवा पर भी काम जारी है।