ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की तैयारियों में अफगानिस्तान की टीम जमकर मेहनत कर रही है। वंडर्स क्रिकेट क्लब नोएडा के साथ खेले गए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में अब्दुल मलिक के शानदार शतक के दम पर 419 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। कप्तान हशमात्तुल्लाह ने 55, गुलबदीन नईब और अफसर जजई ने 40-40 रनों का योगदान दिया। वंडर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों में सिद्धार्थ जैन ने दो और आसिफ और आरुष मलखानी ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में, वंडर्स क्लब ने 18 ओवर में 143 रन बनाए, जिसमें विवेक यादव ने 36, उजैर मलिक ने नाबाद 34, गगन वत्स ने 28 और शिवम शर्मा ने 29 रन बनाए। स्पिनरों के अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में जोरदार खेल दिखाया, जबकि पहली पारी में उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी।