ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
शारदा विश्वविद्यालय में नारायण रेकी सत्संग परिवार की प्रमुख राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) ने सकारात्मक ऊर्जा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि आप जीवन में सुख, शांति, धन, और उत्तम स्वास्थ्य पाना चाहते हैं, तो आपके पास सकारात्मक ऊर्जा का होना आवश्यक है।
राज दीदी ने इस बात पर जोर दिया कि सकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति को सुखी बनाती है, जबकि नकारात्मक ऊर्जा दुख और दरिद्रता की जननी है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा दोनों ही संचारित हो रही हैं, और यह हम पर निर्भर करता है कि हम किस प्रकार की ऊर्जा को अपने भीतर समाहित करते हैं। शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने भी इस अवसर पर कहा कि जीवन में सकारात्मक विचार और कर्म करने से बड़ा बदलाव आता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें शारदा ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के डीन और एचओडी उपस्थित रहे। इस सत्संग में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने राज दीदी के विचारों का समर्थन किया और सकारात्मक ऊर्जा के महत्व को समझा।