ग्रेटर नोए़़डा। दिव्यांशु ठाकुर
शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित परिसर में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न विभागों में आयोजित इस उत्सव में छात्रों ने नृत्य, मिमिक्री और गायन जैसी प्रस्तुतियों से अपने शिक्षकों का मनोरंजन किया। खास बात यह रही कि विदेशी छात्रों ने हिंदी और संस्कृत में अपने शिक्षकों के प्रति भावनाएं व्यक्त कीं।
शिक्षकों ने भी चिट गेम, म्यूजिकल चेयर, डेयर और ट्रुथ गेम जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, डॉ. सिबाराम खारा, ने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा आज भी जीवंत है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर प्रेरित किया।
डायरेक्टर पीआर डॉ. अजित कुमार ने शिक्षक के जीवन में योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन की चुनौतियों से निपटने की कला भी सिखाते हैं। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को भी विशेष रूप से याद किया। इस कार्यक्रम में प्रो-वाइस चांसलर डॉ. परमानंद, डीन एकेडमिक डॉ. आर.सी. सिंह और अन्य प्रमुख शिक्षाविद उपस्थित थे।