प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन, यूपी बनेगा सेमीकंडक्टर निर्माण का हब

नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुबह 10:30 बजे इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट, ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50,000 से अधिक विजिटर हिस्सा लेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर निर्माण का हब बनाना है। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में रवाना होंगे और 10:20 बजे एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे। इसके बाद, वे 10:25 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। पीएम मोदी डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे और 12:05 बजे हेलीकॉप्टर से वापस लौटेंगे।

इस आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक्सपो सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि सुरक्षा में कोई चूक न हो। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा, जिससे ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रहेगा। विशेष मार्गों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी और आपातकालीन वाहनों को आसानी से गुजरने की सुविधा दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment