ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाला टेस्ट मैच बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो सका है। 9 सितंबर को शुरू होने वाले इस मैच के पहले तीन दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। चौथे दिन, गुरुवार को मैच शुरू होने की कुछ उम्मीद थी, लेकिन लगातार बारिश के चलते दिन का खेल सुबह 9:15 बजे ही रद्द कर दिया गया। मैदान पर कवर्स हटाने का भी मौका नहीं मिला और दोनों टीमें होटल से बाहर नहीं निकलीं।
बुधवार की रात से लेकर गुरुवार पूरे दिन बारिश होती रही, जिससे ग्राउंड स्टाफ पिच पर काम नहीं कर पाया। शुक्रवार को मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी खेल शुरू होने की उम्मीद बेहद कम है। यदि मैच बिना किसी गेंद के फेंके खत्म हो जाता है, तो ग्रेटर नोएडा का यह स्टेडियम 124वां टेस्ट स्थल बनने से चूक जाएगा। आधिकारिक रूप से मैच रद्द होने की घोषणा आखिरी दिन ही की जाएगी, और 14 सितंबर को दोनों टीमें ग्रेटर नोएडा से रवाना होंगी। न्यूजीलैंड की टीम पहले और अफगानिस्तान की टीम बाद में प्रस्थान करेगी।