ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
ग्रेनो वेस्ट में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को भी कई इलाकों में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। सबसे ज्यादा दिक्कत गौड़ सिटी वन और पाम ओलंपिया सोसाइटी के पास देखने को मिली, जहां सर्विस रोड पर लगभग तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस और प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई और अपनी नाराजगी भी जताई।
ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक, एक मूर्ति, शाहबेरी और हनुमान मंदिर गोलचक्कर जैसे स्थानों पर जाम की समस्या आम हो चुकी है। पिछले 15 दिनों से तिगरी से किसान चौक आने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है। मुख्य सड़क के साथ सर्विस रोड पर भी जाम की समस्या बनी रहती है। पाम ओलंपिया सोसाइटी से लेकर गौड़ सिटी वन के सामने का क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। निवासियों के अनुसार, गौड़ सिटी वन के पास एक कट बना हुआ है, जहां दोनों ओर से वाहन आने के कारण जाम लग जाता है। शनिवार को यह जाम करीब तीन किलोमीटर तक फैल गया था। लोगों ने प्राधिकरण से इस क्षेत्र के दोनों यू-टर्न बंद करने की मांग की है ताकि जाम की स्थिति में सुधार हो सके।