तेज बारिश भी न रोक सकी इस्कॉन वैष्णवियों को पदयात्रा करने से।

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

परम पुजनीय लोकनाथ स्वामी महाराज की 75 वीं व्यासपूजा के उपलक्ष्य में और श्रील प्रभुपाद की प्रसन्नता के लिए पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी द्वारा जनमानस तक हरिनाम पुहंचाने के लिए निरंतर विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, बुलंदशहर में जा जा कर पद यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य से इस्कॉन द्वारा पहली वैष्णवी पदयात्रा ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रोन-1 की सुपरटेक सोसाइटी में भी आयोजित की गई। पदयात्रा के समय तेज बारिश होने के बावजूद भी सुपरटेक की सभी माताओं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इस पदयात्रा में भाग लिया।

पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी ने बताया कि श्रील प्रभुपाद की स्मृति में मनाए जाने वाले इस विश्व हरिनाम महोत्सव जो कि 17 से 23 सितंबर तक हर वर्ष मनाया जाता है, उनके द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विभिन्न सोसाइटी, ग्रामों में जा जा कर पदयात्रा आयोजित की जाएगी और इसी क्रम में 18 वीं पदयात्रा सुपरटेक, ओमीक्रोन में आयोजित की गई।कल ओमीक्रोन-3 में की गई थी। उन्होंने कहा कि आगे भी वे इसी तरह चैतन्य महाप्रभु, श्रील प्रभुपाद और अपने गुरु महाराज की प्रसन्नता के लिए जनमानस तक हरिनाम का प्रचार हेतु ऐसी पदयात्राएं आयोजित करती रहेगी।

Related posts

Leave a Comment