महंगी शौकों ने रचाई अपहरण की साजिश: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दोस्तों संग पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर 

टाटा कंसल्टेंसी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम गौड़ ने अपनी महंगी शौक पूरी न कर पाने के कारण खुद के अपहरण की साजिश रची। उसने दोस्तों के साथ मिलकर ग्वालियर स्थित पिता से 50 लाख रुपये फिरौती मांगी। शुभम, दोस्तों के साथ रेवाड़ी के एक होटल में ठहरा था और वहां से फिरौती के कॉल किए। पुलिस को शक हुआ जब फिरौती की मांग 50 लाख से घटकर 15 हजार रुपये पर आ गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर शुभम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। शुभम नशे और डेटिंग का शौकीन था और 25 हजार की नौकरी में अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा था। उसके साथियों को भी पैसों की जरूरत थी। मामले में पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और इंटेलिजेंस के जरिए आरोपियों को पकड़ा।

Related posts

Leave a Comment