ग्रेटर नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
ग्रेटर नोएडा में जय हो सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने 17 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय का घेराव किया और प्रशासन को दादरी-सूरजपुर मार्ग की दुर्दशा, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, और जीटी रोड पर नालों के निर्माण से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। संस्था ने इन मुद्दों पर अधिकारियों की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। जय हो संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने बताया कि दादरी क्षेत्र में सड़कों की खराब हालत और जलभराव से लोगों का जीवन कठिन हो गया है, पर अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं हैं।
महासचिव परमानंद कौशिक ने बताया कि नेशनल हाईवे 91 पर 25 किलोमीटर लंबा मार्ग दादरी क्षेत्र से गुजरता है, लेकिन नालों और सर्विस रोड का निर्माण अब तक नहीं हुआ, जिससे जलभराव और जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। संयोजक संदीप भाटी ने दादरी में पानी की टंकियों के अधूरे निर्माण की ओर ध्यान दिलाया, जिसे भ्रष्टाचार से जोड़कर देखा जा रहा है। संस्था ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दादरी तहसील परिसर में “मौन उपवास” का आयोजन कर प्रशासन को जगाने का निर्णय लिया है, और मांगे पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।