ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
पिछले रोज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक और सहायक प्रबंधकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं और कुछ को नई जिम्मेदारियां मिली है।
वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम को उनके अनुभव को देखते हुए दोबारा से स्वास्थ्य विभाग दिया गया है साथ ही मनोज कुमार सचन प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक को भी दोबारा से अर्बन सर्विसेस का चार्ज दिया गया है। राकेश बाबू प्रबंधक सिविल को टेंडर सेल में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य सोपा गया है। प्रबंधक ऋतिक को स्टेडियम में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य सोपा गया है बाकी सभी प्रबंधक और सहायक प्रबंधकों के कार्यों में आपस में बदलाव किया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। जो की बेहद जरूरी था काफी समय से प्रबंधक और सहायक प्रबंधक स्तर पर कार्य क्षेत्र में बदलाव नहीं हुए थे।