ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
हर वर्ष 17 से 23 सितंबर तक मनाए जाने वाले विश्व हरिनाम महोत्सव तथा परम पुजनीय लोकनाथ स्वामी महाराज की 75 वीं व्यासपूजा के उपलक्ष्य में पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी हर जीव को हरिनाम देने के प्रयास में निरन्तर लगी हुई है। इसी उद्देश्य से उनके द्वारा प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा के विभिन्न गांवों, सोसाइटियों में जा जा कर पदयात्राएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में उनके द्वारा अगली पदयात्राएं सेक्टर ओमिक्रोन-1A, सेक्टर म्यू-1 में आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर वासियों व आस पास के क्षेत्रों की सभी माताओं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी ने बताया कि अब तक उनके द्वारा 22 पदयात्राएं विभिन्न विभिन्न सोसाइटी, ग्रामों में आयोजित की जा चुकी है विश्व हरि नाम महोत्सव के बाद भी वे हरिनाम के प्रचार हेतु गाँव गाँव जाकर ऐसी पदयात्राएं आयोजित करती रहेगी।