IND vs Bangladesh test series: कानपुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

नोेएडा। दिव्यांशु ठाकुर

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो कि कानपुर में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मनसूर अली खान पटौदी ने ऐसा किया था।

रोहित का यह फैसला भारत में 2015 के बाद पहला है, जब किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उस समय विराट कोहली ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा निर्णय लिया था। रोहित ने इस टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जो पिछले टेस्ट में भी वही रही थी। यह 2019 के बाद पहला मौका है जब भारत ने अपने घर में लगातार दो टेस्ट में बिना बदलाव के खेला है। दिलचस्प बात यह है कि यह भारत में किसी टेस्ट सीरीज में पहली बार है जब दोनों मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले टेस्ट में बांग्लादेश के नजमुल शांतो ने भी यही किया था।

Related posts

Leave a Comment